हमने क्या किया है?
हमारे द्वारा अभी तक संपादित कार्यो ं की सूचि
- 14 गायों की रक्षा (3 बछिया और 11 बैल)
- चरागाह एवं चारे की खेती के लिए 15 हैक्टेयर भू-खंड की पट्टे पर उपलब्धता।
- गायों के लिए छाजन का निर्माण एवं भूसा भंडारण के लिए 9×9 साइज के भंडार गृह का निर्माण हो चुका है ।
- 3 स्वयंसेवक हमारी सहायता करते हैं ।
- टंैक्टर,घास काटने का यंत्र एवं प्रवाहक की पट्टे पर उपलब्धता ।
- शीत ऋतु के लिए 2019 में 2,000 गाँठ सूखी घास एवं 1 टन गेहूँ की व्यवस्था ।
हमारे कार्यो ं का विवरण:
हमारी संस्था एक नव गठित संस्था है जिसका उद्देश्य गौ रक्षा एवं उसकी देखभाल है । हम विशेष कर उन गायों को आश्रय देते हैं जिनको किन्हीं कारणवश कसाई खाने या कत्लखाने भेज दिया जाता है । हम गायों को समयोचित चिकित्सा उपलब्ध कराते हैं । हमारी संस्था में गायों को उनकी प्रा कृतिक मृत्यु तक शरण दिया जाता है । गाय विचरण के लिए पूर्ण स्वतंत्र होती है , जो उसके बेहतर स्वास्थ के लिए परम आवश्यक है । वे बिना किसी प्रतिबन्ध के बाड़ों एवं खलिहानों में विचरण कर सकती हैं । गर्मी में गाएं घास के मैदान में चर सकती हैं और उस समय उनकी देखभाल प्रशिक्षित लोगों द्वारा की जाती है । हमारी संस्था में दुधारु गायों की दूध बढ़ोत्तरी के लिए किसी भी प्रकार का हानि कारक खाद्य योज्य नहीं दिया जाता । एक संतुष्ट गाय स्वयं अपना दूध बढ़ा देती है , यह वास्तव में अनुभव की जा सकने वाली सच्चाई है । यहाँ बछड़ों को गाय से अलग नहीं रखा जाता । गाय , बछड़े और बैल एक परिवार की तरह एक साथ घास के मैदान में चरते हैं । गौ वंश् ा की देखभाल केवल विशिष्ट प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्तियों और स्वयंसेवकों द्वारा ही की जाती है । हम गौ रक्षा एवं देखभाल के विचार को बढ़ावा दे रहे हैं क्यो िं क हमें यह निश्चित तौर पर पता है कि लोगों को इन प्राणियों के साथ वैसा व्यवहार नहीं करना चाहिए जैसा वे आज के समय में करते हैं । गाय समस्त मानव जाति को दूध की अमृत धारा का पान कराती है , अतः उनका संरक्षण सभ्य व्ष्क्तियों द्वारा अवश्यंभावी रूप से किया जाना चाहिए ।